Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नई शिक्षा नीति इसी वर्ष से होगी लागू-सासंद पचौरी

नई शिक्षा नीति इसी वर्ष से होगी लागू-सासंद पचौरी

कानपुर। मकर संक्रांति के अवसर पर गोबिन्द नगर स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर मे रविवार को आयोजित मकर संक्रांति एवं समरसता उत्सव मे बच्चों ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि केन्द्र सरकार इसी वर्ष से नई शिक्षा नीति को लागू करने जा रही है जो लोगों को शिक्षित करने के साथ ही संस्कारवान भी बनाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई।इसके पश्चात मुख्य अतिथि के उदबोधन के बाद शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे बच्चों ने देशभक्ति गीतो पर एक से बढकर एक सजीव झाकियां प्रस्तुत की तो उपस्थित लोग जोरदार तालियां बजाने को मजबूर हो गए। पांच वर्ष की महक ने जब हाथ मे डमरू लेकर शिव तांडव प्रस्तुत किया तो लोग मुहँ मे उगंली रखने को मजबूर हो गए।छात्राओं ने होली गीत पर सामूहिक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर होली का माहौल बना दिया। 17 वर्ष के वरदान दुग्गल ने योग की शानदार प्रस्तुति कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। मुख्य अतिथि सासंद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि मकर संक्रांति एकता की परिचायक है यह समाज को एकसाथ जोडने का भी काम करती है। उन्होंने कहा कि जब हमारा समाज मजबूत होगा तभी देश मजबूत होगा।देश की सास्कृतिक धरोहरों को संरक्षित एवं सुरक्षित करने हेतु सरकार कटिबद्ध है।हमारी धार्मिक चेतना के जो केंद्र है उन्हें भी भव्यता प्रदान की जा रही है।भारत आज आध्यात्मिक द्रष्टि से विश्व का प्रमुख केंद्र है जो पूरे विश्व को प्रेरणा देने का काम कर रहा है।अंग्रेजों ने जानबूझकर लार्ड मैकाले की शिक्षा नीति को लागू किया ताकि हम हमेशा गुलाम बने रहे।पुरातन संस्कृति में नौजवानों को उच्च संस्कार देने का काम किया जाता था अब वह संस्कारयुक्त शिक्षा का नितांत अभाव दिखता है
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज्ञानेन्द्र सचान,सुरेन्द्र गेरा,रमेश सिंह वधावन, प्रकाश वीर आर्य, नवाब सिंह यादव, महेश कुमार, राजेश बाजपेयी, शिव सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, गौरांग दीक्षित, विशाल साहनी, अखिल भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री सुखदेव प्रसाद मिश्रा आदि थे।