Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चेकिंग के दौरान पुलिस ने 5 किलो गांजे समेत एक युवक को धर दबोचा, भेजा जेल

चेकिंग के दौरान पुलिस ने 5 किलो गांजे समेत एक युवक को धर दबोचा, भेजा जेल

रसूलाबाद, कानपुर देहात। आचार संहिता लगते ही पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के निर्देशन पर पुलिस ने मादक पदार्थ और वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिससे अपराधियों में भय व्याप्त देखा जा रहा है।सुबह पुलिस को जरिये मुखबिर मिली गुप्त सूचना पर एक प्राइवेट वाहन जो बेला की तरफ से आ रहा था जिसमें एक व्यक्ति एक प्लास्टिक का बोरा हाथ में लिए था पुलिस की वाहन चेकिंग देखकर युवक मलखानपुर जाने वाले रास्ते के पास अंबेडकर पार्क पर उतर गया और पुलिस को देखते ही वह युवक भागने लगा लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उसे दौड़ाकर 5 किलो गांजे के समेत पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रसूलाबाद में एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ल ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह धर्मेश मलिक उमेश पटेल गौरव हर्ष चौधरी अमर नारायण मिश्रा के साथ बेला रोड नाकाबंदी की गई ।उन्होंने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति मनोज पाल पुत्र देशराज मरखरा चौबेपुर कानपुर नगर का रहने वाला है ।पुलिस उपाधीक्षक विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा की जिले में किसी भी प्रकार के अवैध नशे के पदार्थ का कारोबार सहन नहीं किया जाएगा । कप्तान के निर्देश पर पुलिस टीम ने अवैध नशीले पदार्थ का कारोबार करने वाले आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया ।