Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन, स्कूलों को शीघ्र खोलने की मांग

जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन, स्कूलों को शीघ्र खोलने की मांग

हाथरस। ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश एवं भारतीय शैक्षणिक संगठन उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक को भारतीय शैक्षणिक संगठन प्रदेश के अध्यक्ष व शिक्षक विधायक डॉ. आकाश अग्रवाल एवं ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि मार्च 2020 से कोरोना महामारी के कारण विद्यालय लंबे समय तक बंद रहे हैं। वर्तमान में अभी कक्षा 1 से 12 तक बंद कर दिए गए हैं। जिसके कारण छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास व मानसिक विकास पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है। छात्र छात्राओं का विकास नहीं हो पा रहा है। अन्य राज्यों में भी विद्यालय खोलने का निर्णय ले लिया गया है। छात्रों द्वारा शिक्षण शुल्क भी नहीं दिया जा रहा है। आरटीई के अंतर्गत निशुल्क शिक्षा पा रहे छात्र-छात्राओं की शुल्क प्रतिपूर्ति विगत 2 वर्षों से विद्यालयों को शासन से प्राप्त नहीं हुई है, उक्त धनराशि को जारी किया जाए। स्कूलों एवं कॉलेजों को अति शीघ्र खोला जाए। कोरोना की स्थिति के कारण छोटे-छोटे स्कूल तो बंद होने की कगार की स्थिति में पहुंच चुके हैं, बहुत से स्कूल बंद भी हो चुके हैं। सरकार को विद्यालयों एवं छात्रों के प्रति सहानुभूति दिखानी चाहिए। शासन से अध्यापक-अध्यापिकाओं के लिए मानदेय के रूप में 10 हजार रूपये प्रतिमाह देने की मांग संगठन द्वारा की गई थी। परंतु इस पर भी शासन ने कोई विचार नहीं किया है। वित्तविहीन शिक्षकों को बहुत ही कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। शासन से संगठन मांग करता है कि कक्षा 9 एवं 11 में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई है, उसी तरह से कक्षा 1 से 8 तक भी पंजीकरण प्रक्रिया पूरे प्रदेश में लागू की जाए और स्कूलों को भी अतिशीघ्र खोला जाए।ज्ञापन देने वालों में रामशंकर सारस्वत, वेद प्रकाश सारस्वत, सुनील कुमार सिंह, जेपी सिंह, लाखन सिंह, अजय गौड़, किशन सिंह, नवीन शर्मा, आलोक, रामेश्वर सारस्वत, राजेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह आदि थे।