ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। बुधवार की दोपहर पट्टी रहस कैथवल गांव के सैकड़ों मजदूर हाथों में तसला व फावड़ा लेकर ब्लॉक मुख्यालय पहुंच गए। जिसके बाद बीडिओ से मजदूरी दिलाए जाने की मांग करते हुए मुख्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। उक्त गांव के मोनू, अरविंद कुमार, लक्ष्मी नारायण, रामदेव, जगतपाल, शिवानी, विमला देवी, विभा देवी समेत सैकड़ों की संख्या में मजदूर ब्लॉक मुख्यालय पहुंदे और धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर बीडीओ ने धरने पर बैठे ग्राम पंचायत सदस्य अनुज कुमार उपाध्याय को बुलाया और समस्या का कारण पूछा। जिस पर उन्होंने बताया कि करीब दो माह पूर्व गांव में नाली खडंजा इत्यादि का कार्य कराया जा चुका है। लेकिन भुगतान नहीं हो पा रहा है। भूमिहीन मजदूरों के बच्चों को खाने के लिए साग सब्जी समेत अन्य रोजमर्रा की चीजों की व्यवस्था के लिए पैसे की आवश्यकता है। पैसा ना मिलने पर सभी के परिवार परेशानियों के दौर से गुजर रहे है। बीडीओ तेजराम वर्मा ने बताया कि ग्राम सभाओं में प्रधानों द्वारा कराए गए कार्यों का समय समय पर भुगतान कराया जा रहा है। ग्राम विकास अधिकारी से बात कर बाकी भुगतान भी अति शीघ्र कराया जाएगा।
Home » मुख्य समाचार » बीडीओ से मजदूरी दिलाए जाने की मांग करते हुए ब्लॉक परिसर में धरने पर बैठे मजदूर