Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा क्षेत्रों के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथो का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा क्षेत्रों के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथो का किया निरीक्षण

कानपुर देहात। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद में सकुशल और शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक स्पप्रिल ममगाईं ने आज संवेदनशील(बरनेवल) बूथों का निरीक्षण किया, इस क्रम में उन्होंने आज सर्वप्रथम अकबरपुर रनियां विधान सभा के बूथ संख्या 26,27,28 का निरीक्षण किया, यह बूथ प्राथमिक विद्यालय तिगाई में बनाये गये है, इस संवेदनशील बूथ के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समस्त व्यवस्थाऐं दुरस्त करने के आदेश दिये, साथ ही यहां पर कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के भी आदेश दिये, साथ ही शौचालय, पेयजल, रैम्प इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये, गांव वालों से बात करते हुए उन्होंने जानना चाहा यह बूथ क्यों संवेदनशील है, पूछने पर पता चला कि यहां 2008 में हिन्दू मुस्लिम झगड़ा हो चुका है, हालाकि गांव वालों ने बताया कि अब यहां पूरी तरह से भाईचारा है और लोग वोट डालने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे है। इसके पश्चात जिलाधिकारी कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय रूरा के बूथ संख्या 36,37,38,39, 44,45 का निरीक्षण किया, इस संवेदनशील क्षेत्र में कोई भी विवाद न हो इसके लिए उन्होंने समुचित व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने को कहा, उन्होंने कहा कि बूथ संख्या और साइनेज स्पष्ट अंकित होना चाहिए, जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, तत्पश्चात् जिलाधिकारी प्राइमरी स्कूल रूरा प्रथम गये, उन्होंने वहां बूथ संख्या 33,34 और 35 को देखा, साथ ही यहां सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समस्त व्यवस्थाऐं दुरस्त करने के निर्देश दिये, उसके बाद राम प्रसाद सार्वजनिक इण्टर कालेज में बूथ संख्या 40,41,42,43 और 46 का भ्रमण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इसके पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अमौली ठकुरान के बूथ संख्या 30, 31 एवं इसी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिठमरा के बूथ संख्या 32, 33, 34, प्राथमिक विद्यालय झींझक के बूथ संख्या 50,51, 52, 53 एवं संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय झींझक के बूथ संख्या 361, 362, 363, 364, एवं विधानसभा रसूलाबाद क्षेत्र के  गांधी विद्यालय झींझक में बनाए गए बूथ संख्या 357, 358, 359, 360 एवं 361 एवं इसके पश्चात रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के के ही संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगलपुर मे बने बूथ संख्या 388, 389, 390 एवं प्राथमिक विद्यालय मंगलपुर प्रथम में बनाए गए बूथ संख्या 386, 387 का निरीक्षण किया। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रूरा व डेरापुर में रास्तें पर जा रही कुछ संवेदनशील गाड़ियों को रोककर चेकिंग कराया तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इस मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बूथों पर संपूर्ण व्यवस्थाऐं दुरुस्त कर लें, सभी बूथों पर रैम्प, शौचालय, विद्युत, फर्नीचर, साइनेज पेयजल इत्यादि की समुचित व्यवस्था रहे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। इस मौके अधिकारीगण, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।