हाथरस। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के चलते जिले की तीनों विधानसभा पर तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान आयोजित होना है और नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने जाने के बाद कलेक्ट्रेट पर नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें 10 उम्मीदवारों के पर्चे निरस्त किये गए हैं। 51 प्रत्याशियों में से अब 41 प्रत्याशी ही मैदान में रह गए हैं। वहीं नाम वापसी की आखरी तारीख 4 फरवरी को है और 4 फरवरी को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। हाथरस में 25 जनवरी से एक फरवरी तक नामांकन हुए थे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत जनपद हाथरस में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान आयोजित होगा और चुनावी प्रक्रिया के तहत 25 जनवरी से 1 फरवरी तक यहां नामांकन प्रक्रिया चली। वहीं नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तक 51 प्रत्याशियों ने 63 पर्चे दाखिल किए थे। रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य अधिकारियों ने नामांकन पत्रों की जांच की तो पता चला कि प्रमुख पार्टियों के सभी प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं। छोटे दलों और निर्दलीय नामांकन करने वाले 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खामियों के चलते खारिज कर दिए गए। अब नाम वापसी चार फरवरी को होगी, उसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। सभी मुख्य पार्टियों के उम्मीदवारों के पर्चे सही पाए गए हैं। कुछ निर्दलीय उम्मीदवार और कुछ छोटे दलो के कुल 10 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज हुए हैं। 51 उम्मीदवारों में से 41 उम्मीदवार बचे हैं, और 4 फरवरी को देखना होगा की 41 में से कितने उम्मीदवार अपना नाम वापस लेते हैं। उसके बाद जितने उम्मीदवार बचेंगे, उनको चुनाव चिन्ह दे दिए जाएंगे।