Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए हो रही सभी व्यवस्थाएं-जिला निर्वाचन अधिकारी

शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए हो रही सभी व्यवस्थाएं-जिला निर्वाचन अधिकारी

राघवेंद्र सिंह,कानपुर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जनपद कानपुर में भय मुक्त एवं शांति पूर्ण वातावरण में 20 फरवरी 2022 को मतदान कराने के लिए सभी कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित करायी जायेगी । साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर नगर के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी 3714 बूथों पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु सभी बूथों पर नियत दूरी पर गोले बनाने आदि अन्य समस्त व्यवस्थाए तीव्र गति से करायी जा रही है। समस्त बूथों पर ए0एम0एफ0 सम्बन्धी यथा रैम्प, बिजली,पानी, शौचालय आदि, अन्य सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाए की जा रही है। इसके लिए लगातार निरीक्षण किए जा रहे है ।
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी विधानसभाओं में 10.10 आदर्श बूथ बनाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त दो पिंक बूथ केवल महिलाओं के लिए भी बनाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत बढाने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है। जिसमे स्कूलों के माध्यम से व्यापारी संगठनों के माध्यम से संवाद स्थापित करते हुए बूथ लेबल माइक्रो प्लान बनाते हुए जिन बूथों पर कम मतदान हुए है। उनमें विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनकी पूरी रणनीति बनाते हुए कार्यक्रम आयोजित होंगे । जनपद के दिव्यंग मतदाताओं के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है। जनपद के लगभग 425 ऐसे बूथों का चयन किया गया है। जिनमे सर्वाधिक 20 दिव्यंग मतदाता है। उनके लिए सभी बूथों पर व्हीलचेयर रखते हुए उनके साथ मे व्हीलचेयर को ले जाने के लिए हेल्पर की ड्यूटी लगाई जायेगी। इसके अतिरिक्त ई रिक्से के माध्यम से दिव्यंग एवं वृद्धजनों को भी बूथों तक लाने की व्यवस्था की जायेगी ।