Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अबैध शराब व असलाह सहित आठ गिरफ्तार

अबैध शराब व असलाह सहित आठ गिरफ्तार

फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अबैध शराब व अबैध असलाह सहित आठ अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।थानाध्यक्ष पचोखरा संजुल पाण्डेय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर देवखेडा से नगला सिरजी जाने वाली सडक से एक अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी बाकलपुर थाना निधौली कला एटा को 40 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना नगला सिंघी के उपनिरीक्षक ऋषिपाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ ग्राम घुरकुआ तिराहे से अभियुक्त शिवनरायन पुत्र रामधनी थाना नगला सिंघी को 40 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना शिकोहाबाद के उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ सूचना पर तीन अभियुक्तों शम्भू गिहार पुत्र मुन्ना गिहार निवासी गिहार कालोनी थाना शिकोहाबाद, अजीम पुत्र मौहम्मद कमर व भोला पुत्र निजामुद्दीन निवासीगण एटा तिराहा कटरा मीरा थाना शिकोहाबाद को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से अबैध असलाह व कारतूस बरामद हुये है।थाना खैरगढ़ के बरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने पुलिस टीम के साथ अभियुक्त दाऊदयाल पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी लालई खैरगढ़ को एक तमन्चा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। थाना सिरसागंज उपनिरीक्षक मौमराज सिंह ने पुलिस टीम के साथ भारौल बाईपास तिराहे से अभियुक्त शिवराज पुत्र उदयवीर निवासी भारौल सिरसागंज को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष नगला खंगर तेजवीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ जिला बदर अभियुक्त राकेश उर्फ टिंकू पुत्र सुनहरी लाल निवासी नगला तुला नगला खंगर को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।