Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ताराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक रैली निकाली गई। जिसमें सुशील गुप्ता सदस्य उत्तर प्रदेश कामगार एव श्रमिक सेवायोजन व रोजगार आयोग तथा लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता एवं प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊंचाहार पवन मिश्र वरिष्ठ कार्यदेशक सुरेश दिक्सित, आर.टी.यादव जी. सी.एम. श्रीवास्तव सहित संस्थान के सभी कार्यदेशक एवं अनुदेशक व प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत रैली के माध्यम से लोगों को मतदाता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और सभी से मतदान करने की अपील की गई।