Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीडीएम कॉलेज में तीन दिवसीय कैरियर गाइडेंस का हुआ आयोजन

डीडीएम कॉलेज में तीन दिवसीय कैरियर गाइडेंस का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज में तीन दिवसीय कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 170 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर प्राचार्या ने अपने अनुभवों को छात्राओं के साथ साझा करते हुए बताया कि वह बचपन से ही शिक्षक बनना चाहती थी। उन्होंने कहा कि यदि छात्राऐं अपने ऊपर विश्वास कर कड़ी मेहनत करें तो उन्हें सफलता जरूर प्राप्त होगी। मुख्य अतिथि विनीता चौधरी ने कहा कि छात्राऐें अपनी योग्यता को पहचानते हुए कैरियर का चयन करें। कल्पना राजौरिया ने कहा कि महिलाऐं हेतु शिक्षक की नौकरी सर्वश्रेष्ठ होती है। क्योकि वह नौकरी के साथ-साथ अपने परिवार की जिम्मेदारी को भी निभा सकती है। कार्यक्रम में डा. निशा अग्रवाल, डा. प्रीती अग्रवाल ने भी मार्ग दर्शन किया। कार्यक्रम की संयोजिका डा. ममता अग्रवाल ने सभी अतिथियो का स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान शालिनी गुप्ता, कंचन जैन, रोजी फहीम, शब्बीर उमर, मनीष जैन का विशेष सहयोग रहा।