Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदान केंद्र पर ड्यूटी में तैनात पीठासीन अधिकारी की अचानक तबियत बिगड़ी

मतदान केंद्र पर ड्यूटी में तैनात पीठासीन अधिकारी की अचानक तबियत बिगड़ी

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । क्षेत्र के सवैया राजे ग्राम पंचायत में मतदान केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात पीठासीन अधिकारी की अचानक तबियत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एम्बुलेंस की मदद से पीठासीन अधिकारी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।दोपहर ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 303 पर अतुल कुमार 47 वर्ष निवासी पट्टी खेड़ा थाना सरेनी जो बतौर पीठासीन अधिकारी ड्यूटी कर रहे थे, तभी अचानक उनके पेट में दर्द उठा और उनकी तबियत बिगड़ गई। जिससे वहां मौजूद अन्य मतदान कर्मियों में अफरा- तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि तबियत बिगड़ने के बाद पीठासीन अधिकारी को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया था। जिनका इलाज किया जा रहा है।