ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर प्रशासन की भारी चूक देखने को मिली है। जब कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान की गोपनीयता को भंग करने का मामला सामने आया है। दरअसल, बुधवार को चौथे चरण के लिए क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया 7 बजे से शुरू हुई है। वहीं प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र पर मतदान करते वक्त मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है, लेकिन कुछ मतदान केंद्रों पर प्रशासन की चूक भी देखने को मिली है। जब कुछ लोगों द्वारा मतदान की गुप्त प्रक्रिया को सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर किया गया है। आज दिनभर सोशल मीडिया पर खासकर व्हाट्सएप ग्रुपों में ईवीएम मशीन इत्यादि की फोटो वायरल की जा रही थी।अब इसमें कितनी हकीकत या सच्चाई है या फिर अफवाह इसकी पुष्टि “जन सामना” नहीं करता है। फिलहाल चौथे चरण के मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है। मतदाताओं में भी मतदान करने के लिए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष अधिक उत्साह दिखा।
इस बाबत प्रेक्षक विशाल गुप्ता ने बताया कि अगर इस गोपनीयता को किसी के द्वारा भंग किया गया है तो मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।