Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कालेज में वॉलीबॉल एवं जूनियर स्तर पर छात्राओं के क्रिकेट मैच का आयोजन

कालेज में वॉलीबॉल एवं जूनियर स्तर पर छात्राओं के क्रिकेट मैच का आयोजन

हाथरस। श्याम कुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज के प्ले ग्राउंड पर स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत वॉलीबॉल एवं जूनियर स्तर पर छात्राओं के क्रिकेट मैच का भव्य आयोजन किया गया। वॉलीबॉल मैच का टॉस संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कराया। वॉलीबॉल सीनियर बॉयज ए टीम ने टीम बी पर 21-6 से विजय प्राप्त की। जिसमें आशीष, रजत, ललित, जतिन, अमित, दीपक, अमन, विशाल, अभय, यश की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर विजय प्राप्त की एवं दीपक, जतिन, श्याम, अमित, मगन, कपिल, छत्रपाल, अंकुर उपविजेता रहे। वॉलीबॉल गर्ल्स में करिश्मा के नेतृत्व में सुहानी, शिवांशी, पायल, खुशबू प्राची, खुशी, अनामिका, प्रिया ने 21-10 से विजय प्राप्त की। तनिष्का, वैष्णवी, स्नेहा, निशा, रिया, दीक्षा, महक, शिवानी उपविजेता टीम के सदस्य रहे।वॉलीबॉल जूनियर बॉयज टीम ने उमंग की कप्तानी में विकास, अरविंद, ऋषभ, आशीष, कृष्णा, अंकुर, लक्ष्य ने जूनियर बी टीम को 21-15 से पराजित किया। अरमान, हरेंद्र, गुलजार, मोहम्मद सैफ, अंकित, स्पर्श, आकाश, मोहित, अमन, राघव उपविजेता टीम के सदस्य रहे। वॉलीबॉल मैच की अंपायरिंग आई के राना एवं खेल कोच विशाल वर्मा ने की एवं स्कोरिंग रजत एवं कोमल ने की।जूनियर गर्ल्स क्रिकेट टीम का टॉस डिप्टी डायरेक्टर कुमुद कुमार गुप्त ने कराया। टीम बी की कप्तान निराली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 5 ओवर के सीमित मैच में बी टीम ने बिना कोई विकेट खोए 40 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें गोरी चौधरी ने 4 गगनचुंभी छक्के लगाते हुए 34 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में खेलने आई ए टीम 5 ओवर में 3 विकेट खोकर 36 रन ही बना सकी। पारुल ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच गौरी चौधरी को दिया गया। मैच की अंपायरिंग पुनीत कुमार गुप्ता एवं राजेंद्र प्रसाद ने की एवं स्कोरिंग अनुराग एवं विकास ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूनम सिंह, रवेन्द्र कुमार शर्मा, मनीष कुमार, अंकित वार्ष्णेय, प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय आदि का सहयोग रहा।