सादाबाद। स्थानीय कोठी गंज के सामने एक युवती के साथ कौन बनेगा करोड़पति के स्कीम के तहत 2500000 रुपए की सूचना देने के बाद उक्त युवती से ₹65000 खाते में तीन बार में डलवा के उसके बाद ₹65000 की डिमांड करने के बाद उक्त युवती ने मामले की जानकारी करने के बाद उसकी समझ में आया तो उसके साथ धोखेबाजी हुई है जानकारी के अनुसार स्थानीय कोठी गंज निवासी साहिल हुसैन की पुत्री कुमारी अंजुम के पास विगत रात्रि को मुंबई सारा कैफे से मोहम्मद रहमान ने फोन करके जानकारी दी के कौन बनेगा करोड़पति में स्कीम के तहत तुमको 2500000 रुपए का पुरस्कार दिया गया है। उसकी बैंक द्वारा जानकारी के अनुसार आपको इनकम टैक्स जीएसटी आज से संबंधित हमारे खाते में ₹65000 तीन बार में डालो कुमारी अंजुम ने उक्त आरोपी के खाते में पहले 19000 उसके बाद में 12000 उसके बाद में 34,000 इस तरीके से तीन बार खाते में डालने के उपरांत दोबारा फोन करके आरोपी ने वीरता से कहा अभी तुम्हारे पैसे आए नहीं है इतनी ही धनराशि हमारे खाते में डाल लो इस बात को सुनकर पीड़िता ने जानकारी की तो उसके साथ धोखाधड़ी का मामला संज्ञान में आया इस बात से सहमत परेशान फिर कर अपने पिता के साथ थाना कोतवाली सादाबाद आई पुलिस ने पुलिस ने कहा था पुलिस लाइन हाथरस साइबर सेल जाएं वहां पर आपकी समस्या का समाधान तुरंत हो जाएगा और पीड़िता अपने पिता के साथ साइबर सेल पुलिस लाइन हाथरस गई।