Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रत्याशी परिवार के साथ बिता रहे समय,समर्थक समझा रहे गणित

प्रत्याशी परिवार के साथ बिता रहे समय,समर्थक समझा रहे गणित

हाथरस। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जनपद की तीनों विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण के तहत गत 20 फरवरी को मतदान संपन्न हो जाने के बाद चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी जहां अपने समर्थकों से चुनाव का फीडबैक ले रहे हैं वहीं वह अपने परिवार के साथ भी समय बिता रहे हैं और चुनाव प्रचार अभियान के दौरान 24 घंटे चुनाव प्रचार में लगे रहने के बाद बच्चों के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं।
जनपद में तीनों विधानसभा सीटों हाथरस सदर, सादाबाद व सिकंद्राराऊ में गत 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तीसरे चरण में मतदान संपन्न हुआ था तथा मतदान से पूर्व चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों के प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक कर 24 घन्टे मतदाताओं को रिझाने के लिए तमाम बातें व वादे किए गए थे और इस प्रचार के दौरान प्रत्याशी अपने परिवार के लोगों से मिलकर बच्चों को समय नहीं दे पा रहे थे। वहीं मतदान हो जाने के बाद प्रत्याशी अपने बच्चों के साथ बैठकर समय बिता रहे हैं। इसी के साथ ही वह अपने समर्थकों से चुनावी फीडबैक ले रहे हैं।इसी क्रम में हाथरस सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बृजमोहन राही एडवोकेट भी अपने परिवार के साथ बैठकर समय बिताते हुए व बच्चों के साथ गेम खेलते हुए नजर आए। जबकि हाथरस विधानसभा सीट से ही भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती अंजुला माहौर भी अपने परिवार के साथ समय बिताने के साथ साथ क्षेत्र में घूम कर अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनावी फीडबैक ले रही हैं और सभी दलों के प्रत्याशियों के समर्थक व शुभचिंतक अपनी-अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं। इसके साथ ही समर्थक अपना अपना चुनावी गणित भी लोगों को समझा रहे हैं। लेकिन उक्त गणित का असली निर्णय 10 मार्च को ही देखने को मिलेगा।