Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईवीएम व मतगणना स्थल की सुरक्षा का एसपी ने लिया जायजा

ईवीएम व मतगणना स्थल की सुरक्षा का एसपी ने लिया जायजा

हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा बीती रात्रि को एम.जी. पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित ई.वी.एम. सुरक्षा निमित्त स्ट्रॉन्ग रुम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी उपकरण व सुरक्षा बलों की ड्यूटी आदि को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा देर रात्रि में एम.जी. पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित ई.वी.एम. सुरक्षा निमित्त स्ट्रॉन्ग रुम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान स्ट्रॉन्ग रुम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाये गये पैरामिलिट्री व पुलिस बल को चैक किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षाकर्मियों को अवगत कराया गया कि जब तक मतगणना पूर्ण नहीं हो जाती है, सभी ड्यूटी के दौरान मुस्तैद रहकर पूर्ण मनोयोग से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। किसी भी बाहरी व्यक्ति को स्ट्रॉग रूम के आसपास बिल्कुल भी नहीं आने दिया जाये तथा सभी सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया गया कि स्ट्रॉन्ग रुम की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी। सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुये पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। सभी अधिकारियों के नम्बर अपने पास रखने हेतु अवगत कराया गया तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करें।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा स्ट्रॉन्ग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा व दशा के बारे में जानकारी की गई तथा सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर बॉक्स एवं हार्ड डिस्क की स्थिति के बारे में जानकारी की गई। साथ ही स्ट्रांग रुम में उपलब्ध फायर सेफ्टी उपकरणों को भी चैक किया गया। स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी कड़ी नजर रखने तथा स्ट्रॉन्ग रूम के चारों तरफ भी लगातार सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। सभी सुरक्षाकर्मियों को अपनी-अपनी ड्यूटी करते समय स्ट्रॉन्ग रूम के ताले, सील आदि को समय समय पर लगातार चैक करते रहने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। साथ ही स्ट्रॉन्ग रूम पर बनाए गए ड्यूटी रजिस्टर को चैक कर निरीक्षण नोट का अंकन किया गया तथा आने जाने वाले व्यक्तियों की एन्ट्री रजिस्टर मे करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर को नगर पालिका से समन्वय स्थापित करते हुए फोगिंग कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।