Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्यार्थियों ने मॉडलों के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

विद्यार्थियों ने मॉडलों के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

शिकोहाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिकोहाबाद में स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ जीवन प्रबंधन पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ए.के. दीक्षित, प्रबंधक राजेन्द्र यादव, प्रधानाचार्य प्रमोद यादव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के मॉडलों, पोस्टरों का अवलोकन करने के साथ भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को श्रवण किया। जिला विकास अधिकारी ने सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान करने के साथ गिद्व प्रजाति के विलुप्त होने के कारण को समझाया। उन्होंने स्वस्थ जीवन के उपाय भी बताए। बीएसए अंजली अग्रवाल ने विद्यार्थियों के मॉडल एवं पोस्टरों की प्रशंसा करते हुए स्वच्छता को अपने जीवन में उतारने के मंत्र बताएं। उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान की सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के 248 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में 44 मॉडलों में 130 विद्यार्थी, पोस्टर प्रदर्शनी में 82 विद्यार्थी एवं भाषण प्रतियोगिता में 36 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन प्रमोद कुमार यादव, जोरेज अनवर, दुन्द्रसेन यादव, राजेश कुमार यादव, शुभांकर यादव, आरुषि यादव ने किया। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पीयूष कुशवाह, द्वितीय स्थान अंश भारद्वाज एवं तृतीय स्थान अभिनव एवं शौर्य ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपिका वर्मा, द्वितीय अंजली एवं तृतीय स्थान अनुष्का ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुष्का, द्वितीय खुशी एवं तृतीय स्थान श्रेया वर्मा ने प्राप्त किया। सभी विजयी एवं समस्त प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद की ओर से पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में शिवनाथ यादव, ब्रजेश यादव, अनस अहमद, साकेत, राजकुमार, सनी, योगेश, विष्णु अग्रवाल, समरीन, संगीता आदि का सहयोग रहा।