Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिवरात्रि व होली पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

शिवरात्रि व होली पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

सिकंदराराऊ।  स्थानीय कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन कर लोगों से महाशिवरात्रि और होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि गत वर्षों से निकलने वाली शिवशक्ति संकीर्तन यात्रा हिंदूवादी गौरक्षक कृष्णा यादव की मृत्यु होने के कारण नहीं निकाली जाएगी तथा गौरीशंकर हिन्दू इंटर कॉलेज में विशाल श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। बैठक में एसडीएम वेद सिंह ने कहा कि सभी लोग पूर्व की भांति शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाएं। सीओ सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और क्षेत्र में निगाह रखी जा रही है। कोई नई परंपरा डाली तो कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने कहा कि नगर पालिका के सहयोग से चौराहों ,तिराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। जिससे असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके। इस दौरान लोगों के सुझाव भी लिए और समस्याएं भी सुनी।बैठक में व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय, संजीव महाजन, सुरेश आर्य, अमन गुप्ता, दुर्वेश पचौरी, अनिकेत गुप्ता, हर्षकांत कुशवाह, अभिषेक वार्ष्णेय, मुकुल गुप्ता , तहसीलदार, नगरपालिका कर्मी आदि प्रमुख थे।