सिकंदराराऊ। न्यायिक अधिकारियों द्वारा तानाशाही पूर्वक कार्य करने एवं अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने के कारण डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जनपद हाथरस के अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय जिला जजमृदुला कुमार एवं न्यायालय सीजेएम हाथरस शिवकुमारी तथा जुडिशल मजिस्ट्रेट श्रीमती दीपिका अत्री के न्यायालयों के बहिष्कार का सिविल बार एसोसिएशन सिकंदराराऊ के अधिवक्ताओं ने पूर्ण समर्थन किया जिसके चलते सिविल बार एसोसिएशन सिकंदराराऊ के अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। अध्यक्ष अजय पुंडीर ने कहा कि सिकंदराराऊ के सभी अधिवक्ता डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक अधिकारियों के विरुद्ध किए जा रहे बहिष्कार एवं हड़ताल का पूर्ण समर्थन करते हैं एवं यदि आवश्यकता पड़ी तो सिविल बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता जनपद हाथरस जाकर उनका सहयोग करेंगे।इस अवसर पर अध्यक्ष अजय पुंडीर, सचिव मोहम्मद सलीम कुरेशी, आनंद पालीवाल , सुरेंद्र वशिष्ठ ,नंदकिशोर शर्मा ,कुलदीप पुंडीर, देवव्रत यादव, जितेंद्र यादव ,बनी सिंह बघेल, आकाश पुंडीर ,महेश पुंडीर, सत्य प्रकाश यादव ,अभय चौहान ,भूपेंद्र जादौन, अजिता भारद्वाज ,बृजभान सिंह, ओमशिव उपाध्याय ,बिंम्बसार सांकृत्यायन, धर्मेंद्र शर्मा, अंकित यादव, गिर्राज किशोर जायसवाल, समाज प्रिय रत्न, अरुण दीक्षित, देशदीपक यादव, जय नारायण माहोर, नीरज यादव, संजय यादव, विपिन पाल, हिमांशु दीक्षित ,मनोज सिसोदिया, विकास यादव ,धर्मवीर यादव ,प्रबल प्रताप सिंह, बनारसी दास गुप्ता, नरेश बघेल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » न्यायिक अधिकारियों की तानाशाही व अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में कार्य से विरत रहे अधिवक्ता