Saturday, April 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाई टेंशन लाइन के लटके तार की चपेट में आने से झुलसा किशोर

हाई टेंशन लाइन के लटके तार की चपेट में आने से झुलसा किशोर

⇒क्षेत्र के कई गांवों की गलियों में लटक रहे हाईटेंशन लाइन के तार, अनजान बना बिजली विभाग

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। गांव-गांव बिजली लाइन के लटक रहे तार ग्रामीणों के जीवन के लिए खतरा बने हुए है। आज मंगलवार को एक गांव में लटक रहे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया है । बता दें कि क्षेत्र के गंगौली गाँव निवासी श्रीपाल के दरवाजे से हाईटेंशन लाइन गई हुई है। जिसके खुले तार लटक रहे हैं। शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदारों द्वारा लाइन सही नहीं की गई। मंगलवार की दोपहर उनका बेटा सुधीर कुमार ट्रैक्टर पर चढ़कर कोई कार्य कर रहा था। तभी उसका हाथ हाईटेंशन लाइन में छू गया। जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया है।सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि करंट से झुलसकर आये एक किशोर का इलाज किया जा रहा है।