Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नशेबाजो ने बदनीयती से खींचा महिला का दुपट्टा

नशेबाजो ने बदनीयती से खींचा महिला का दुपट्टा

कानपुर दक्षिण। गोविन्दनगर थाना क्षेत्र के कच्ची बस्ती निवासी युवती का मोहल्ले के युवको ने बदनीयती से दुपट्टा खींच कर गाली गलौच की।
महिला ने बताया की बीती रात करीब आठ बजे गोविन्दनगर के पुल के पास सब्जी लेने गई थी।तभी मोहल्ले का रहने वाला राहूल अपने 4.5 साथियो संग आकर बदतमीजी करने लगा। विरोध करने पर गंदी गदी गाली देने लगा। शोर सुन कर आस-पास के लोगो ने युवको को दौड़ाया, तो सभी युवक महिला को देखलेने की धमकी के साथ गाली देते हुये भाग निकले। महिला ने घर पहुंच कर आपबीती सुनाई। जिसके बाद महिला ने परिजनो संग गोविन्दनगर थाने पहुंच कर लिखित शिकायत पत्र दिया। जिस आधार पर गोविन्द नगर पुलिस ने गंभीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर जॉच मे जुटी।