Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च

राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च

हाथरस। दीवानी न्यायालय में 12 मार्च को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष मृदुला कुमार ने कहा है कि आपसी सुलह-समझौता के आधार पर लंबित मुकद्दमों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जायेगा। उन्होंने आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला स्तर पर प्रत्येक विभाग द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत ने सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं तथा लंबित मुकद्दमों से प्रभावित लोगों से इस सुनहरे मौके का लाभ उठाने की अपील की है।