Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी

कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी

टूंडला। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा में अलौकिक चमत्कारों की व्याख्या और अंधविश्वासों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रबंधक ब्रजेश कुमार उपाध्याय, अध्यक्ष संतोष कुमार उपाध्याय, जिला समन्यवक अश्वनी कुमार जैन, संभल से राजू यादव, प्रधानाचार्य रंगेश कुमार उपाध्याय, डा. सुनील पाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर किया। की। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों के मॉडलों, पोस्टरों का अवलोकन करने के साथ ही भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को श्रवण किया। संभल से पधारे विशिष्ट अतिथि राजू यादव ने पानी का दीपक, आग खाना एवं आग से नहाना, पानी गायब करना आदि विज्ञान के चमत्कारों की व्याख्या की। ब्रजेश कुमार उपाध्याय ने सभी विद्यार्थियों को अंधविश्वासों के विरुद्ध जागरूक करते हुए विज्ञान की तकनीक के विषय में समझाया। उन्होंने बताया कि ढोंगी बाबा अपने जाल में ग्रामीणों को फंसा लेते है, इसलिये विद्यार्थी अपने सभी परिवारीजनों, रिश्तेदारों को जागरूक करें। कोई भी भूत प्रेत नहीं होता है। केवल मन का भूत होता है। उन्होंने विद्यार्थियों के मॉडल एवं पोस्टरों की प्रशंसा की। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों के 226 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता प्रतिभगियों को जिला विज्ञान क्लब की तरफ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुरेश पचौरी, हिमांशु भारद्वाज, प्रदीप कौशिक, अजय कुमार, शीर ध्वज शर्मा, दिनेश कुमार राय, राजवीर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, हेमलता पाल, आलोक उपाध्याय, मुन्नेश कुमार, ऋचा गुप्ता, हरिओम, कौशल एवं समस्त विद्यालय परिवार आदि उपस्थित रहे ।