Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो लापता बच्चों को चौबीस धंटे में पुलिस ने किया बरामद

दो लापता बच्चों को चौबीस धंटे में पुलिस ने किया बरामद

कानपुर दक्षिण। किदवई नगर थानाक्षेत्र के जूही अम्बेडकर नगर से कल दोपहर दो बच्चे अंशू {7} पुत्र स्व रामप्रसाद व दीपांशु {12} पुत्र विकास घर के बाहर से खेलते खेलते कही दूर निकल गये। और वापसी का रास्ता भूल गये। काफी समय तक जब दोनो के परिजनो को बच्चे दिखाई नही दिये, तो परिजनों ने उनकी आस.पास खोजबीन शुरू की। जिसके बाद दोनो बच्चों के परिजन किदवई नगर थाने पहुंचे जहॉ उन्होने ने दोनो बच्चो काी गुमशुदगी दर्ज कराई।
24 घंटे से पहले पुलिस ने खोज निकाला बच्चों को
किदवईनगर थाने मे तैनात एसआई विजेंद्र सिंह व देवेन्द्र यादव की सर्तकता से दोनो बच्चों को चौबीस घंटे से पहले ही बर्रा थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक के एक पार्क से सकुशल बरामद कर लिया। जिसकी सूचना पाकर पीड़ित परिजनों के चेहेरे खिल उठे।और पुलिस का बहुत आभार जताया।