⇒जिम्मेदार अधिकारी मौन,अब बुलडोजर का भी खौफ नहीं
ऊंचाहार/रायबरेलीपवन कुमार गुप्ता।गांवों में सुरक्षित भूमि ही नहीं शहर में पीडब्ल्यूडी की भूमि पर भी भू माफियाओं की नजर है। जिस पर भवन निर्माण हो रहा है और जिम्मेदार मौन है।मामला ऊंचाहार नगर से जुड़ा हुआ है। नगर की रेलवे क्रासिंग पर अब ओवर ब्रिज बन गया है। ओवर ब्रिज की निर्माण एजेंसी ने अभी तक पासिंग रोड को निर्धारित चौड़ाई का रूप नहीं दिया गया है। जिसके कारण लोक निर्माण विभाग की काफी भूमि पड़ी हुई है। ओवर ब्रिज के बाईं ओर खोजनपुर ग्राम पंचायत है। जहां पर स्थित भूमि संख्या 266 और 286 में आंशिक रूप से सड़क मार्ग से जुड़ी भूमि राजस्व अभिलेखों में लोक निर्माण विभाग के नाम से दर्ज है। इस भूमि पर दो दिन से अवैध रूप से नगर का एक व्यापारी निर्माण कर रहा है। जिससे पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अतिक्रमण हो रहा है।
⇒विभाग को ही पासिंग रोड के निर्माण करवाने में होगी परेशानी
लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा हो जाने और पक्का निर्माण हो जाने के कारण भविष्य में पीडब्ल्यूडी व एनएचएआई के सामने विकट स्थित खड़ी होगी। अभी पासिंग रोड की चौड़ाई बढ़नी है। नए सिरे से सड़क का निर्माण होना है। ऐसी दशा में पक्का मकान गिराना बड़े बवाल का कारण बन सकता है। इस बारे में एसडीएम राजेश कुमार का कहना है कि मामले की उनको जानकारी नहीं है। पीडब्ल्यूडी को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए ।