Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

डीह/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 13 मार्च 2022 को थाना डीह पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त नारेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ रिंकू सिंह पुत्र सन्तबक्श सिंह निवासी ग्राम कचनावां थाना डीह रायबरेली को 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम अमर सिंह महाविद्यालय के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना डीह पर मुकदमा अपराध संख्या दर्ज कर तथा शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक महेश कुमार थाना डीह रायबरेली से उप-निरीक्षक सौरभ कुमार तथा आरक्षी प्रशान्त कुमार तिवारी थाना डीह रायबरेली से मौजूद रहे।