Saturday, April 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 1200 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

1200 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के दिशा निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में ऊंचाहार पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 12 मार्च 2022 को थाना ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त मो. आजम पुत्र मो. अली निवसी ग्राम कन्दरावां थाना ऊँचाहार रायबरेली को 1200 ग्राम अवैध गाँजा के साथ थाना क्षेत्र के नहर पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना ऊँचाहार पर मुकदमा अपराध संख्या दर्ज कर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह थाना ऊँचाहार रायबरेली से और उप-निरीक्षक उमा अग्रवाल, उप निरीक्षक शिवबाबू, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, आरक्षी सुहेल अंसारी, आरक्षी विप्लव कुमार सभी थाना ऊँचाहार रायबरेली से मौजूद रहे।