Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला न्यायालय मे वादकारियों का हित ही सर्वोच्च है : जिला जज

जिला न्यायालय मे वादकारियों का हित ही सर्वोच्च है : जिला जज

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली द्वारा शनिवार को आयोजित की गयी। राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद रायबरेली के कुल 104603 मामले निस्तारित किये गए। जनपद न्यायालय में आयोजित उद्घाटन समारोह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज अब्दुल शाहिद द्वारा बताया गया कि जिला न्यायालय मे वादकारी का हित ही सर्वोच्च है और किसी का नहीं। वादकरियो व आमजन की सुविधा के लिये ही राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। न्यायालयो मे लम्बित मामलो के साथ साथ प्रीलिटिगेशन स्तर पर भी बड़ी संख्या मे लोगो के मामले निस्तारित किये गए, जिससे कि बिना मुकदमा ही लोगो के मामलो का समाधान हो सका। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा बताया गया इस राष्ट्रीय लोक अदालत मे बैंको की वसूली के 1263 मामले निस्तारित हुये जिसमे कुल 11,21,81,703 रुपये के समझौता हुये। ईचालान के 4719 मामले, वैवाहिक विवादो के 19 मामले, मोटर दुर्घटना दावा के 59 मामले,चेक बाउन्स के 13 मामले, राजस्व के 1897 मामले व अन्य प्रकृति के 93583 मामले निस्तारित हुये। राष्ट्रीय लोक अदालत मे जनपद रायबरेली द्वारा पूर्व मे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है तथा जनपद न्यायधीश  अब्दुल शाहिद को राजभवन मे राज्यपाल महोदया, मुख्यमंत्री व मुख्य न्यायधीश महोदय द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत मे भी जनपद रायबरेली के श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियो, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, राजस्व अधिकारियो, प्रशासनिक अधिकारियो व वादकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।