फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के नवाचार विभाग के द्वारा आयोजित चार मण्डल क्रमशः आगरा, आजमगढ़, कानपुर एवं सहारनपुर की दो दिवसीय वर्चुअल कार्यशाला लखनऊ से नवाचार अधिकारी डॉ संदीप द्विवेदी के संयोजन में की गई।
जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस वर्चुअल कार्यशाला में जनपद के विद्यार्थियों ने वर्चुअल रूप से गूगल मीट के माध्यम से प्रतिभाग किया। जिसमें विद्यार्थियों ने प्रकृति से प्रेरित नवाचार के विषय पर सीखा। विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला में मकड़ी के जाले के फाइबर से बुलेटप्रूफ कार, विभिन्न पक्षियों, मेंढक, छिपकली, शंख, गौह, हवामहल, कमल, फतेहपुर सीकरी, हॉंगकॉंग के एयरपोर्ट, लखनऊ के इमाम बाड़ा के लाइव कलर कैमरा आदि के विषय पर वर्चुअल रूप से सीखा। वर्चुअल कार्यशाला का प्रारम्भ विभाग के नवाचार अधिकारी डॉ संदीप द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रवक्ता देश के फादर ऑफ साइंसटून डॉ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने नवाचार या नवप्रवर्तन को विभिन्न सरल उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को स्पष्ट किया। उन्होंने हेमिंग बर्ड की विशेषता, पेंगोलिन के गुण से मैगनेट से बनने वाले बैग, चिड़ियों के बचाव के लिए ओरमिलिक्स ग्लास की रचना। जिससे प्रति वर्ष 10 करोड़ चिड़ियों की जान बच रही है, हॉंगकॉंग के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट जिसमें भारत की तकनीकी है, शंख की विशेषता, फायर अलार्म के स्थान पर एक कीड़े का निर्माण, जल बचाने के कीड़े स्टेनोकारा आदि से सरल रूप से नवाचार को समझाया। अश्वनी कुमार जैन ने डॉ संदीप द्विवेदी, डॉ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के साथ कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले जनपद के सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक साथी, विद्यार्थियों आदि का आभार व्यक्त किया।