Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना की चौथी लहर की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

कोरोना की चौथी लहर की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

हाथरस। कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अभी से तैयारियों में जुट गया है। इसी के तहत सोमवार को शहर के एमडीटीवी एल-टू कोविड अस्पताल में मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान घर से कोविड मरीजों को लाने से लेकर उन्हें अस्पताल में दाखिल कराने जैसी कार्यवाही की जमीनी हकीकत को देखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बीते दो साल के अंदर में कोरोना संक्रमण की पहली, दूसरी और तीसरे लहर ने जमकर कहर मचाया था। देश, प्रदेश व जिले में काफी संख्या में लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे और कई लोगों की मौत हुई थी। देश में अधिकांश मौतों की वजह खस्ताहाल स्वास्थ्य सेवा, ऑक्सीजन, बेड, दवाईयां व इंजैक्शन की कमी की वजह से हुई थीं। लेकिन दूसरी और तीसरी लहर से सीख लेते हुए अब सरकार चौथी लहर से निपटने के लिए तैयारियों को और मजबूत करने में जुट गयी है।जानकार अप्रैल-मई महीने में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर आने की संभावना जाहिर कर रहे हैं। इसे लेकर जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी सतर्क हैं और तैयारियों में जुट गए हैं। कोरोना संक्रमण की चौथी लहर आने से पहले सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। शहर के एमडीटीवी एल-टू कोविड हॉस्पिटल में मॉकड्रिल का आयोजन होगा। इस दौरान कोविड मरीजों को घर से एंबुलेंस के माध्यम से कोविड अस्पताल लाने और उसके बाद उन्हें उपचार हेतु वार्ड में दाखिल कराने व जरुरत अनुसार ऑक्सीजन व अन्य चिकित्स सुविधा मुहैया कराने की जमीनी हकीकत को देखा जाएगा। इस लेकर मंगलवार को अधिकारी तैयारी में जुटे रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल सागर वशिष्ठ ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की संभावना को देखते हुए विभाग पूरी तरह से तैयार है। इसे लेकर कोविड अस्पताल में सभी तैयारियों को पहले अंतिम रुप दिया जा चुका है।