Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जान से मारने की नियत से बम से किये गये हमले

जान से मारने की नियत से बम से किये गये हमले

कानपुर दक्षिण। नौबस्ता थाना क्षेत्र के हनुमंत बिहार निवासी रिशू गौतम पुत्र धमेन्द्र गौतम ने बताया कि शुक्रवार रात आठ बजे लगभग अपने निजी काम से क्षेत्र मे स्थित महाराणा प्रताप पार्क के पास से गुजर रहा था। तभी वहॉ खड़े शिवम सोनकर उर्फ टोबो शिकारी, रितिक पाण्ड़े व दो अन्य लोगो ने उसे जबरन पकड़ कर मारपीट की।जिससे वह जान बचाकर वहॉ से भागा।भागने के दौरान दबंगो ने रिशू पर जान से मारने की नियत से दो से तीन बार बम फेंके। जिससे रिशू बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद परिजनों ने नौबस्ता थाने पहुंचकर दंबगो के खिलाफ जान से मारने की नियत से मारपीट करने की धाराओ मे मुकदमा दर्ज कराया।