Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला कारागार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने एक पुस्तकालय-वाचनालय का फीता काटकर किया शुभारंभ

जिला कारागार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने एक पुस्तकालय-वाचनालय का फीता काटकर किया शुभारंभ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के नेतृत्व में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, दिनेश सिंह पुलिस अधीक्षक अमेठी, शिल्पी रानी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव एवं सुमित कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली द्वारा जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस दौरान कारागार की सभी बैरकों का गहन निरीक्षण किया गया तथा बन्दियों से बातचीत की गयी। सभी बन्दियों से उनको मिलने वाली सुविधाओं, उनके मामलों में अधिवक्ता की स्थिति तथा किसी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा गया। जिला जज द्वारा निर्देश दिया गया कि महिला बैरक में महिला बन्दियों के साथ रहने वाली दो बच्चियों का विशेष ध्यान दिया जाए तथा उन्हें समय से टीकाकरण, दूध, कपड़े इत्यादि प्रदान किये जाए। जिला कारागार के अस्पताल में बन्द भर्ती बन्दियों का हाल-चाल जिला जज द्वारा लिया गया तथा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सभी रोगी बन्दियों को समुचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।जिला कारागार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद के द्वारा एक पुस्तकालय/वाचनालय का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। जिला जज द्वारा बन्दियों को नियमित पुस्तकालय में आने तथा पुस्तकें व समाचार पत्र पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिला जज द्वारा बन्दियों को सम्बोधित करते हुए यह भी बताया गया कि शिक्षा ही जीवन के बदलाव की कुँजी है। निरीक्षण के दौरान कारागार के अधीक्षक अविनाश गौतम, जेलर सत्य प्रकाश, उप जेलर वंदना गौतम, उप जेलर अनिल कुमार विश्वकर्मा, उप जेलर कुँवर वीरेन्द्र विक्रम सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।