विभागीय बाबू के भरोसे पूरा डाकघर, नहीं हुई डाकपाल की नियुक्ति
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तहसील क्षेत्र का उच्चीकृत उपडाकघर अपने ही बदहाली का आंसू बहा रहा है। जहां पर सुख सुविधाओ के नाम पर अव्यवस्था है तो वहीं कर्मचारी भी अपनी मनमानी करने तक से बाज नही आ रहे है। जिसकी अव्यवस्थाओ को दूर करने के लिए जिम्मेदार विभागीय अधिकारी तक जानबूझकर अंजान बने हुए है। बताते चले कि ऊंचाहार नगर के रेलवे क्रासिंग के निकट लखनऊ से प्रयागराज मार्ग के ओवरब्रिज के नीचे उपडाकघर मुस्तफाबाद है। जहां पर बीते 26अप्रैल को यहां पर डाकपाल सुरेशप्रताप सिंह का कोरोना से पीड़ित होने के बाद मौत हो गई थी। तब से लेकर आज तक यहां पर डाकपाल की तैनाती नही किया गया है। यहां पर विभागीय बाबू पवन कुमार को प्रभार देकर रामभरोसे विभागीय कार्य करवाया जा रहा है। जिसके कारण यह हुआ है कि यहां पर विगत कई दिनो से रजिस्ट्री तक नही होता है और तो और डाक विभाग के कर्मचारी व प्रभारी तक बेलगाम होकर विभागीय कार्य करने में जुटे है, जबकि दूरदराज से आने जाने वाले लोगो को दिक्कतो का सामना उठाना पड़ रहा है। यहां पर पानी पीने तक की अव्यवस्था बेेकाबू धूप के दौरान बनी हुई है। यह डाकघर पर भी आधार कार्ड के नाम पर मनमानी रकम वसूलने के लिए चर्चा में है। जहां की अव्यवस्थाओ से क्षेत्रीय ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है। जिसको लेकर मनमानी न रूकने पर विभाग के खिलाफ ग्रामीण धरना प्रदर्शन तक करेंगे।