Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाला पट्टी में पड़ोसी ने पड़ोसियों पर किया पथराव,एक की मौत

बाला पट्टी में पड़ोसी ने पड़ोसियों पर किया पथराव,एक की मौत

पथराव में तीन अन्य घायल,मौत से मचा कोहरामः3 के खिलाफ रिपोर्ट
हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के मौहल्ला बालापट्टी में कल सुबह एक युवक द्वारा अचानक अपनी छत पर से अपने पड़ोसियों पर पथराव कर देने से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई और पथराव में एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट लग जाने से उसकी उपचार के दौरान अलीगढ़ में मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है। जबकि इस पथराव में कई और पड़ोसी भी घायल हो गए हैं तथा मृतक का शव आज पोस्टमार्टम होकर आने पर पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं कोहराम मच गया। वहीं घटना की रिपोर्ट हेतु कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई है।बताते हैं कोतवाली सदर क्षेत्र के मौहल्ला बालापट्टी गली नंबर 3 निवासी करीब 53 वर्षीय अनिल कुमार शर्मा पुत्र हरस्वरुप शर्मा कल सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर राशन लेने गए थे जहां से राशन लेकर लौट कर घर आने पर जब वह राशन की बोरी अपने पुत्र के साथ उतरवा रहे थे तभी उनके पड़ोसी एक युवक मुकेश ठाकुर नामक द्वारा अचानक अपने घर की छत पर चढ़कर अनिल कुमार शर्मा व अन्य पड़ोसियों पर ताबड़तोड़ ईंटें फेंकते हुए पथराव कर दिया और और पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं अफरातफरी मच गई तथा इस पथराव में अनिल कुमार शर्मा के सिर में ईट लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गए। जब उन्हें बचाने आए अन्य पड़ोसियों कृष्णकांत, राम कुमार पाठक व अनिल कुमार शर्मा के भाई भूरा शर्मा भी उक्त पथराव में गंभीर रूप से घायल हो गए तथा घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई।
बताया जाता है कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा घायलों को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से अनिल कुमार शर्मा को गंभीर हालत में उपचार हेतु अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया गया और बीती रात्रि को अलीगढ़ मेडिकल में उपचार के दौरान अनिल कुमार शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई तथा उनकी मौत की खबर से जहां पूरे क्षेत्र में भारी हडकम्प एवं कोहराम मच गया। वहीं मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई।बताया जाता है मृतक अनिल शर्मा का आज अलीगढ़ में पोस्टमार्टम होने के उपरांत शव शाम को घर पर पहुंचा तो पूरे क्षेत्र में भारी कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई तथा घटना की रिपोर्ट हेतु कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई है।उक्त घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी रविन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि घटना की रिपोर्ट हेतु तहरीर आ गई है और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा ळें।