Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महापौर ने झलकारी व पीपल नगर का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाऐं

महापौर ने झलकारी व पीपल नगर का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाऐं

फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने निगम अधिकारियों के संग मंगलवार को वार्ड नं. 12 के मौहल्ला झलकारी नगर, पीपल नगर आदि का औचक निरीक्षण कर सफाई कार्य का जायजा लिया। महापौर ने निरीक्षण के दौरान समस्त गलियों में मैलाथियान, ब्लीचिंग पाउडर, एंटी लार्वा पाइरीथ्रम का छिड़काव, फॉगिंग, सफाई कार्य कराने के निर्देश जेडएसओ दलवीर सिंह को दिए। वहीं जल महाप्रबंधक रामबाबू राजपूत को खाली पड़े प्लॉटों में भरे हुए पानी को तत्काल निकलवाने, मुख्य अभियंता निर्माण संजय चौहान को टूटी पड़ी नालियों को मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर गली नं.6 में सफाई कर्मचारियों द्वारा खाली प्लाट की सफाई कराई। इस दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रकाश सिंह, अरविंद भारती आदि मौजूद रहे।