Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साइबर ठगों ने निकाल लिए खाते से पैसे,पीड़ित पंहुचा थाने

साइबर ठगों ने निकाल लिए खाते से पैसे,पीड़ित पंहुचा थाने

कानपुर दक्षिण। नौबस्ता थानाक्षेत्र के हनुमंत बिहार निवासी शैलेन्द्र यादव के खाते से दस हजार की रकम निकल गई। जिसकी जानकारी इन्हे एसएमएस के जरिये हुई। घटना के बाद बैंक के टोल फ्री नम्बर पर बात कर शैलेन्द्र ने अपना खाता सीज कराया। जिसके बाद शैलेन्द्र साइबर सेल अपनी शिकायत लेकर पंहुचे।जहाँ से मिले कम्प्लेन नंबर शिकायती पत्र के आधार पर नौबस्ता पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जॉच शुरू की।