Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » NTPC के सतर्कता विभाग के एजीएम के विरुद्ध जांच में बड़े खुलासे होने की संभावना

NTPC के सतर्कता विभाग के एजीएम के विरुद्ध जांच में बड़े खुलासे होने की संभावना

ऊंचाहार/रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता । गंभीर आरोपों और विवादित कार्यशैली के कारण ऊंचाहार एनटीपीसी से हटाकर छत्तीसगढ़ भेजे गए सतर्कता विभाग के एजीएम के कारनामों की लंबी फेहरिस्त है। अब एनटीपीसी इनके विरुद्ध जांच करने जा रही है तो बड़े चौकाने वाले खुलासे की भी संभावना है।एनटीपीसी ऊंचाहार में एजीएम विजिलेंस रहे पंकज शेखर पर आंतरिक रूप से कई गंभीर आरोप है। बताया जाता है कि उन्होंने कई ठेकेदारों से मिलकर एनटीपीसी के बड़े अधिकारियों के विरुद्ध साजिश रची है। जिसमें अधिकारियों को परेशान किया गया है। यहीं नहीं एनटीपीसी के कई बड़े और जिम्मेदार अधिकारियों के काम में अनावश्यक हस्तक्षेप करके उनके विरुद्ध अन्य लोगों से विभागीय शिकायतें भी एक साजिश के तहत इनके द्वारा ही करवाई गई थी। इस तरह की अनगिनत शिकायतों के बाद एनटीपीसी के केंद्रीय प्रबंधन ने उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ा है। अब उनके विरुद्ध विभागीय जांच भी होने जा रही है। सूत्रों ने बताया कि ऊंचाहार में अपनी एक साल की तैनाती के दौरान उन्होंने सतर्कता सप्ताह कार्यक्रम में सीबीआई के अधिकारियों को बुलाकर परियोजना के अधिकारियों पर अपना दबाव बनाया था। उसके बाद सीबीआई के नाम पर उन्होंने कई अधिकारियों को परेशान किया है। एनटीपीसी अस्पताल में भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई द्वारा दखल देने की घटना में भी उन्ही की संलिप्तता बताई जा रही है। इस मामले को लेकर एनटीपीसी के अंदरखाने में खासी हलचल मची हुई है। हालांकि एनटीपीसी के अधिकारी अभी इस मामले में खुद को अंजान बता रहे हैं।