Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शादी की महफिल सजते ही लग जाता है जाम

शादी की महफिल सजते ही लग जाता है जाम

हाथरस। कोतवाली क्षेत्र के मुख़्य मथुरा-बरेली मार्ग 93 पर स्थित रमन्कुञ्ज् गेस्ट हाउस की वजह से शाम ढलते ही भारी जाम लग जाता, जिससे राहगीरों को होती खासी परेशानी। गेस्ट हाउस में पार्किंग न होना है जाम की मुख़्य वजह, रात 9 बजे के बाद नहीं होती ट्रेफिक पुलिस की व्यवस्था।आपको बता दें, हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के बिजली कौटन मिल चौराहे पर रमन कुंज् गेस्ट हाउस में वाहन पार्किंग न होने के कारण मेहमानों की गाड़ियाँ बाहर सड़क पर ही खड़ी करा दी जाती हैँ जिससे रोड पर भारी जाम लग जाता है, शादी विवाह के सीजन में ये जाम रोजाना लगने से आम नागरिकों व राहगीरों की जिंदगी का झाम बन चुका है। इसी रोड पर कई सरकारी दफ्तर होने के कारण कई बार अधिकारियों की गाड़ियाँ व एम्बुलेंस को भी अक्सर जाम में फंसते देखा जाता है, वही इस चौराहे पर रात 9 बजे के बाद ट्रेफिक पुलिस की ड्यूटी खत्म होने के बाद समस्या और अधिक बढ़ जाती है गेस्ट हाउस मालिक को पूर्व में भी पार्किंग न होने के कारण नोटिस मिल चुका है, उसके बावजूद भी गेस्ट हाउस द्वारा पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, ऐसे में रहिगीरों की खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।आखिर कब तक जिम्मेदार अधिकारी इस जाम की समस्या से किनारा करेंगे कब मिलेगी निजात जाम के झाम से?