Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  विद्युत कटौती को लेकर एसडीओ से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

 विद्युत कटौती को लेकर एसडीओ से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

सिकंदराराऊ। नगर में कई दिन से हो रही अघोषित विद्युत कटौती के चलते लोग खासे परेशान हैं । मंगलवार को विद्युत कटौती की समस्या को लेकर भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत एसडीओ से मिला और कंट्रोल रूम से मिल रही सप्लाई का रोस्टर चेक किया तथा रोस्टर के मुताबिक सप्लाई न मिलने पर नाराजगी जताते हुए एसडीओ को आपूर्ति में सुधार करने के लिए चेतावनी दी।पंकज गुप्ता ने कहा कि कंट्रोल रूम से पर्याप्त बिजली मिल रही है लेकिन स्थानीय स्तर पर विद्युत अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को कटौती का सामना करना पड़ रहा है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीओ को धार्मिक स्थलों पर लगे ऐसी के बारे में अवगत कराया गया जिससे अतिरिक्त लोड बढ़ा हुआ है ,जबकि ऐसा कोई आदेश नहीं है कि धार्मिक स्थलों पर बिना कनेक्शन के एसी का उपयोग किया जाए। वहीं बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों के जनता के प्रति खराब व्यवहार को लेकर भी प्रतिनिधि मंडल ने आक्रोश व्यक्त किया और बिजली कर्मचारियों के व्यवहार में शीघ्र सुधार करने के लिए हिदायत दी।इस अवसर पर मुकुल गुप्ता, नितिन पुंडीर, अनिल जादौन, मोनू माहेश्वरी, अभिषेक वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय, विकास ठाकुर, रामजीत यादव, आकाश शर्मा ,प्रिंस गुप्ता, कमलनयन वार्ष्णेय ,निर्मल बाल्मीकि, संदीप बाल्मीकि, निशांत पाराशर ,विकास वाल्मीकि, बंटी खलीफा, मनोज उपाध्याय ,ललित मोहन वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय, मनोज गोस्वामी, राजू परमार ,नितिन वार्ष्णेय ,नीलू माहेश्वरी आदि मौजूद थे।