Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उपचार के दौरान महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

उपचार के दौरान महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

सिकंदराराऊ।हाथरस रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक 55 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और तोड़ फोड़ कर दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शान्त किया तथा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।थाना हसायन क्षेत्र के गांव नगला डांडा निवासी 55 वर्षीय चन्द्रवती कुछ दिन पूर्व एक सड़क हादसे में घायल हो गई थी। जिन्हें मंगलवार को परिजनों ने उपचार के लिए नगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान बुधवार की सुबह महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में आक्रोश पनप गया। परिजनों ने डॉक्टर पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ कर दी। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हंगामे के दौरान हॉस्पिटल का स्टाफ़ भाग गया। इस बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। परिजनों द्वारा हॉस्पिटल संचालक के विरुद्ध तहरीर दी गई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।