Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरकारी गाइड लाइन के तहत अदा की जायेगी अलविदा जुमे की नमाज

सरकारी गाइड लाइन के तहत अदा की जायेगी अलविदा जुमे की नमाज

प्यार मोहब्बत अमन भाई चारे के साथ अदा करे जुमा की नमाज
फिरोजाबाद। जुमा अलविदा की नमाज को लेकर एसपी सिटी कार्यालय पर पुलिस प्रशासन एवं मस्जिद कमेटी के बीच में एक बैठक हुई जिसमें अलविदा जुमे की नमाज को लेकर वार्ता हुई। जिसमें सरकार की गाइडलाइन के तहत अलविदा जुमे की नमाज मस्जिदों के अंदर अदा की जाने एवं सड़कों पर नमाज नहीं किये जाने पर सहमती बनी। सभी आवाम से यह अपील है कि अपने अपने मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज अदा करें।जामा मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी सूफी जमील नासिर अबरारी. अध्यक्ष सैयद शहजाद अली. कोषाध्यक्ष सय्यद नवेद मुकर्रम ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन के साथ सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है की सड़क पर नमाज नहीं होगी इसलिए आवाम से यह अपील है कि सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए प्यार मोहब्बत और सौहार्द की मिसाल बनाते हुए सड़क पर नमाज अदा ना करें और अपने अपने मोहल्लों की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें। सीओ सिटी हरि मोहन सिंह ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन के तहत कोई भी धार्मिक कार्य सड़क पर नहीं होगे। उन्हेने सभी धर्म गुरूओं से सहयोग करने एवं अलविदा जुमा और ईद की नमाज प्यार मोहब्बत अमन भाई चारे सौहार्द के साथ अदा करने की अपील की। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा, सीओ सिटी हरि मोहन सिंह, इंस्पेक्टर दक्षिण राम शुक्ला, इंस्पेक्टर एलआईयू प्रेमपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर आफताब आलम, जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष सैयद शहजाद अली, सूफी जमील नासिर अबरारी. खजांची सैयद नवेद मुकर्रम., करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान. फैजान कुरैशी मौजूद रहे।