Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

कानपुर। भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के द्वारा जोनल अध्यक्ष राजाराम मीणा के नेतृत्व में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित कर ज्ञापन दिया गया। जिसमें सहा० मंडल मंत्री मनोज यादव के द्वारा डिप्टी सीटीएम एवं लोको शाखा अध्यक्ष मनोज गोस्वामी के द्वारा सहायक मंडल विद्युत अभियंता कानपुर को ज्ञापन दिया गया। भारतीय रेलवे मजदूर संघ के द्वारा भारतीय रेलवे के सभी 17 जोन एवं सभी उत्पादन इकाईयों में  NPS के विरोध में एवं पुरानी पेंशन व्यवस्था पुनः बहाल करने के उद्देश्य से 3 मई से 6 मई तक जनजागरण अभियान चलाकर प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन भेजने की पूर्व योजना निर्धारित थी। इसी क्रम आज कानपुर में उपरोक्त अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में जोनल कोषाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह, कानपुर सेंट्रल शाखा से हरि शंकर पोरवाल, लीना श्रीवास्तव, लोको शाखा से उपाध्यक्ष राकेश रंजन, कार्यकारी अध्यक्ष संकेत सुमन त्रिपाठी, जूनियर इंजीनियर बृशकेत त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।