Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीएम सम्मान निधि योजना के पंजीकृत कृषकों का SDM दो दिन के अंदर करें सत्यापन: माला श्रीवास्तव

पीएम सम्मान निधि योजना के पंजीकृत कृषकों का SDM दो दिन के अंदर करें सत्यापन: माला श्रीवास्तव

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बचत भवन सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बैठक की गई। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पंजीकृत कृषकों का तहसील स्तर पर लंबित डाटा का सत्यापन उप जिलाधिकारियों द्वारा दो दिन के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने उक्त योजनान्तर्गत आयकर दाता लाभार्थियों/कृषकों द्वारा प्राप्त की गई निधि/धनराशि को वापस हेतु प्रेरित करने सम्बन्धित एसडीएम को निर्देश दिये।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पंजीकृत कृषकों का डाटा सत्यापन के बारे में बताया कि जनपद की समस्त तहसीलों पर कुल 5245 कृषकों का डाटा सत्यापन किया जाना है। जिसमें तहसील सदर में 919 कृषकों का डाटा सत्यापन किया जाना है। इसी प्रकार तहसील महराजगंज में 1006, डलमऊ 270, लालगंज 831, ऊँचाहार 2101 एवं सलोन में 118 कृषक का डाटा सत्यापन किया जाना है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद की तहसीलों में उक्त योजनाओं के आयकर दाता लाभार्थियों/कृषकों से धनराशि वापसी की कुल संख्या 3260 है। जिसमें तहसील सदर में 688, महराजगंज में 374, डलमऊ 388, लालगंज 888, ऊँचाहार 477 एवं सलोन में 445 है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।