Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील सभागार में आयोजित हुआ समाधान दिवस

तहसील सभागार में आयोजित हुआ समाधान दिवस

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।तहसील सभागार में एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। कुल आई 53 शिकायतों में से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर भेजा गया है।  आयोजित समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने फरियादियों की समस्या सुनी।इस दौरान डिहवा गांव निवासी श्रीनाथ ने गांव के ही युवक पर मकान निर्माण में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की, पूरे जिल्ला मजरे गंगौली गाँव निवासी स्टाम्प वेंडर नयन कुमार ने तहसील परिसर में स्टाम्प बेचने हेतु गुमटी रखने व विधुत कनेक्शन के लिए मांग की। गुलरहिया गांव निवासी विजय कुमार तिवारी ने पुश्तैनी जमीन पर मकान निर्माण के दौरान गाँव के ही व्यक्ति पर अड़ंगा लगाने व झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की, पूरे सूबेदार धूता निवासी सहाना बानो ने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों पर 6 महीने से राशन कार्ड न बनाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। पिपरहा निवासी राम मनोहर ने गांव स्थित खाद के गड्ढे पर अवैध रूप से किये गए कब्जे को हटाने की शिकायत की। इस दौरान कुल आयी 53 शिकायतों में से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया और बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारी को गुणवत्ता परक निस्तारण के निर्देश दिया गया।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार सत्याराज, कोतवाल शिवशंकर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।