Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधायक व डीएम-एसपी ने सर्वोदय विद्यापीठ पीजी कालेज के छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन किये वितरित

विधायक व डीएम-एसपी ने सर्वोदय विद्यापीठ पीजी कालेज के छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन किये वितरित

डीएम ने तहसील सलोन में कार्यालय की साफ-सफाई व्यवस्थाओ का निरीक्षण कर लिया जायजा
विधायक व डीएम-एसपी ने गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए वाटर कूलिंग मशीन का फीता काटकर किया उद्घाटन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुचाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से लोगों को लाभ परख योजनाओं की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने लगाये गए स्टालों पर जाकर उपस्थित अधिकारियों से योजनाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए। संबंधित विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। जिससे कि आम आदमी भी योजना से सीधे जुड़ सकें और लाभान्वित हो सकें।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने तहसील सलोन के कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय पटल सहित अभिलेखागार में रखे रिकार्ड पत्रावलियों को साफ-सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिस पर उन्होंने तहसील में साफ-सफाई पाई गई उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिये कि तहसील में सफाई इसी प्रकार निरंतर होती रहे।तहसील सलोन में सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी द्वारा सर्वोदय विद्यापीठ पीजी कालेज सलोन के छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। इसी दौरान विधायक सलोन व जिलाधिकारी, पुलिस श्लोक कुमार ने सलोन क्षेत्र के पुलिस चौकी पर गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए स्वच्छ ठण्डे पानी के लिए वाटर कूलिंग मशीन का फीता काटकर उद्घाटन भी किया गया।