Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लहौर्रा मार्ग पर अतिक्रमण, लोग परेशान

लहौर्रा मार्ग पर अतिक्रमण, लोग परेशान

सासनी। अतिक्रमणकारियों के बुलंद हौसले और प्रशासनिक शिथिलता व उदासीनता के चलते जहां कस्बे से ग्राम लहौर्रा संपर्क मार्ग अब एक गंदे नाले के रूप में पवर्तित होता जा रहा है। वहीं इस नाले में गोवंश के गिरकर काल के गाल में समा जाने के कारण वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। इस प्रदूषण से बीमारियों ने भी अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है । मोहल्ला पलटन में भारी संख्या में लोग निवास करते हैं । वहीं शिक्षक नगर के लोग भी रहते है। मगर उनके घरों के पानी की समुचित निकासी न होने से यह मार्ग भी संकुचित होता जा रहा है। 22फुट चैड़े इस मार्ग पर नए नए आवास बनाने वालों द्वारा अतिक्रमण कर मार्ग की चैड़ाई कम कम कर दी है। वहीं इस मार्ग पर मोहल्लों से निकलने वाला प्रदूषित पानी ने इस मार्ग को नाले का रूप दे दिया है । जहां से अब निकलना भी मुश्किल हो गया है। इसी मार्ग पर विचरण करते गोवंश भी गिर जाते हैं। कुछ गोवंशों के कंकाल तो अभी भी वहां वातावरण प्रदूषित कर रहे हैं। मगर पूर्व में यहां के लेागों द्वारा संबंधित प्रशासनिक अफसरों से शिकायत की मगर समस्या का कोई हल न निकलने से प्रदूषण व अतिक्रमण की समस्या का विकराल रूप धारण करती जा रही है।