Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  विज्ञान क्लब ने मनाया गया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

 विज्ञान क्लब ने मनाया गया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

सासनी। यूपीएस समामई में सासनी विज्ञान क्लब द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ममता गौतम असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञान महाविद्यालय अलीगढ़ रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भावना सिंह ने की। मंच का संचालन नीलम सिंह द्वारा किया गया।बुधवार को मनाए गये कार्रक्रू में समन्वयक डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बच्चों को बताया गया कि 11 मई 1998 को अब्दुल कलाम जी के निर्देशन में ऑपरेशन शक्ति के अंतर्गत पोखरन में नाभिकीय परीक्षण करके भारत नाभिकीय शक्ति वाला विश्व का छठवां देश बना। ममता गौतम ने बताया कि विज्ञान के नियमों एवं सिद्धांतों से मानव हित में संसाधनों का निर्माण ही प्रौद्योगिकी कहलाता है। वर्तमान में प्रौद्योगिकी के कई लाभ हैं तो पर्यावरणीय प्रदूषण भी प्रौद्योगिकी की ही देन है। नीलम सिंह ने बताया कि आज के ही दिन स्वदेशी विमान हंस को उड़ाया गया तथा मिसाइल त्रिशूल का परीक्षण किया गया। अंत में पोस्टर मेकिंग और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। संविलियन विद्यालय समामई, रघनियां, लुटसान, लुहेटा, बिजलीघर प्राथमिक विद्यालय जरैया, सासनी नंबर दो आदि के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। गुंजन, कन्हैया, नाजरीन, आयशा, जुगनू आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ पुष्पेंद्र सिंह, डॉ सतना, राजकुमारी उपाध्याय, रणजीत सिंह, राहुल सागर, शैलेश, कल्पना गौड़, डॉली सिंह, नीलम सिंह, प्रियंका यादव, ममता गौतम, रिंकी सिंह, अमित शर्मा, अनुज प्रताप सिंह, विम्मी वर्मा, विजय आर्य आदि का सराहनीय सहयोग रहा।