Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  DM ने की भूसा दान करने की अपील:गोशाला में निराश्रित गोवंश की सेवा के लिए करें दान

 DM ने की भूसा दान करने की अपील:गोशाला में निराश्रित गोवंश की सेवा के लिए करें दान

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उद्यमियों के साथ गौशालाओं में भूसा दान के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई, बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों से कहा कि जनपद के गौशालाओं में गौवंशों को संरक्षित करने हेतु आप के सहयोग की आवश्यकता है, जन सहयोग के माध्यम से ही मुख्यमंत्री के इस पुनीत कार्य को सफल बनाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि गौवंश का संरक्षण किसी एक दायित्व नही है बल्कि हर किसी का कर्तव्य है, इसमें चाहे व्यापारी वर्ग है, चाहे आम नागरिक हो हर किसी को अपना योगदान देना चाहिए। इस पुनीत कार्य को अपना सामाजिक उत्तरदायित्व समझते हुए आप सब इसमें योगदान करे जिससे गौवंशों को चारे की उपलब्धता हो सके और स्वस्थ्य गौवंश की अवधारणा चरितार्थ हो सके। इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी डा0 देवकी नन्दनलावनियां, जीएम डीआईसी चन्द्रभान सिंह आदि अधिकारीगण एवं उद्यमी उपस्थित रहे।