Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साइबर ठगों से बचना है तो रहना होगा जागरूक, दी जानकारी

साइबर ठगों से बचना है तो रहना होगा जागरूक, दी जानकारी

 कानपुर। लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ने के चलते पुलिस की तरफ से इंटरनेट समेत अलग-अलग माध्यमों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में थाना सचेण्डी क्षेत्र पी0एस0आई0टी0 कालेज ऑडोटोरियम में रविवार को पुलिस ने साइबर अपराध पाठशाला हुई. इसमें पुलिस और आम लोगों को साइबर अपराध से बचने के गुर सिखाए गए. इस दौरान साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. रक्षित टंडन ने अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर के साथ सभी को महिला एवं बाल सुरक्षा व साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया. उन्होंने बताया साइबर क्राइम से बचने के लिए किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, अनजान नंबरों से आई कॉल, ओटीपी वेरिफिकेशन को स्वीकार न करें. अपना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, सीवीवी, एटीएम पिन और नेट बैंकिंग पासवर्ड की जानकारी शेयर न करें. पासवर्ड मजबूत और सिक्योर बनाएं. इंटरनेट मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरतें और अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें।