Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तकनीकी शिक्षा में सहायक होंगे टैबलेट और स्मार्ट फोन-प्रभा सिंह

तकनीकी शिक्षा में सहायक होंगे टैबलेट और स्मार्ट फोन-प्रभा सिंह

हाथरस। आईटीआई कालेजों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण के लिए कल पूरे जिले के आईटीआई कालेजों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और इसी क्रम में ज्ञान दीप आईटीआई कालेज रुहेरी में भी स्मार्टफोन टेबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चुनावों के समय छात्र छात्राओं को मुफ्त में स्मार्टफोन और टेबलेट दिए जाने के किए गए वादे के तहत छात्र-छात्राओं को अब टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं और इसी क्रम में कल ज्ञानदीप आईटीआई कॉलेज में आयोजित स्मार्टफोन वितरण समारोह में जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेत्री  प्रभा सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया। जिला पंचायत सदस्य  प्रभा सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को फोन व टैबलेट वितरित किए गये।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य  प्रभा सिंह ने कहा कि स्मार्टफोन व टैबलेट विद्यार्थियों की पढ़ाई में सहायक होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन मिलने से बच्चों को कैरियर और सरकार की ओर से उनके लिए चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामवीर सिंह भैयाजी ने कहा कि टैबलेट छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद करेंगे और उनके लिए नौकरी के अवसर पैदा करेंगे। मुख्य अतिथि का प्रबंधक गौतम गोयल ने स्वागत किया। इस मौके पर एडीएम बसंत अग्रवाल, चेयरमैन अमरोहा महेश कुमार गौतम आदि मौजूद थे।